logo

*धरमपुर से करनौली जाने वाली सड़क जगह-जगह से टूटी* *धूल के गुबार के बीच लोग रास्ते से गुजरने को होते हैं विवस* *ज

*धरमपुर से करनौली जाने वाली सड़क जगह-जगह से टूटी*

*धूल के गुबार के बीच लोग रास्ते से गुजरने को होते हैं विवस*

*जगह जगह है गड्ढे ,फैली हुई है गिट्टी*

*देखने और शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान*

धरमपुर से करनौली क्षेत्र की बदहाल सड़क की सुध प्रशासन नहीं ले रहा है। क्षेत्र की कई सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है। आए दिन लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। धूल के गुब्बार के कारण लोगों को इन सड़कों से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। सुजानगंज विकास खंड के धरमपुर करनौली संपर्क मार्ग पिछले चार वर्षो से यह सड़क टूटी हुई है। सड़क पर तारकोल गायब हो चुका है। सड़क पर चलना दूभर हो चला है। यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह सड़क धरमपुर से फत्तूपुर जाने का इकलौता संपर्क मार्ग है। संपर्क मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना भी लगा रहता है। इस सड़क को ठीक कराए जाने की मांग कई बार की गई। आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकती है।सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए डाली गई सामग्री की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। राहगीरों के लिए यही सामग्री आफत का कारण बन रही है। गड्ढों से बाहर निकली बजरी सड़क पर फैल रही है। जिस कारण दुपहिया सवार यात्री इस बजरी के कारण फिसल कर चोटिल भी हो रहे हैं।

0
14635 views